रीवा शहर के मुख्य चौराहों में चेकिंग के साथ कोविड टेस्टिंग कैम्प शुरू, रैपिड टेस्ट के जरिए पता चलेगा पॉजिटिव हैं या नेगेटिव

रीवा. किल कोरोना अभियान के तहत जिले में भी संक्रमण पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जिसके सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे हैं. वहीं अर्बन एरिया के मुख्य चौराहों में कैंप लगाकर कोविड की रैपिड टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि फीवर क्लिनिक में दबाव बढ़ता जा रहा था, इसलिए चौराहों में रैपिड टेस्ट के जरिए जांच शुरू करना एक सकारात्मक पहल है. 

Update: 2021-05-29 16:53 GMT

रीवा. किल कोरोना अभियान के तहत जिले में भी संक्रमण पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जिसके सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे हैं. वहीं अर्बन एरिया के मुख्य चौराहों में कैंप लगाकर कोविड की रैपिड टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि फीवर क्लिनिक में दबाव बढ़ता जा रहा था, इसलिए चौराहों में रैपिड टेस्ट के जरिए जांच शुरू करना एक सकारात्मक पहल है. 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फीवर क्लिनिक में कोरोना जांच कर पाना थोड़ा कठिन हो गया था. साथ ही अस्पताल में ओपीडी से लेकर रैपिड किट लेकर घंटों सैंपल देने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती थी. ऐसे में बीमार लोग इंतजार करते करते सीरियस हो जाते थे. जिससे रीवा शहर के मुख्य चौराहों में कोरोना कैंप लगाकर रैपिड टेस्ट मौके पर ही किया जाता है. साथ ही कुछ देर बाद रिपोर्ट बता दी जाती है.

अच्छा कांसेप्ट, लोग आसानी से जांच करा सकते हैं 

चौराहों में कैंप लगाकर कोरोना की जांच करना एक अच्छा कांसेप्ट साबित हो सकता है. इसके जरिए अधिक से अधिक लोग संक्रमण की जांच करा सकते हैं. चूंकि फीवर क्लिनिक में काफी भीड़ होती थी, इससे कई लोग वहां तक पहुँचने में ही परहेज करने लगते थें. लेकिन अब जब जांच चौराहों में कैंप लगाकर की जानी शुरू कर दी गई है, कई लोग इसका फायदा उठा सकते हैं और संक्रमण की स्थिति पता चल सकती है. 

सिरमौर चौराहे पर लगा रैपिड कोविड टेस्ट शिविर

कोविड शिविर प्रभारी ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार किल कोरोना अभियान अंतर्गत शनिवार को सिरमौर चौराहा में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रैपिड कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया.

इस दौरान रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 38 लोगों की जांच हुई. जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस दौरान नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक सच्चिदानंद प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Tags:    

Similar News