रीवा के मुख्य बाजार में चले लात-घूंसे, वाहन टकराने से हुआ था विवाद

रीवा के शिल्पी प्लाजा में दो पक्षों के बीच विवाद हो जाने के चलते मामला मारपीट में बदल गया.

Update: 2022-01-11 09:50 GMT

रीवा। शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर लात-घूसें चलें और एक दूसरे पर दोनों पक्ष के लोग अपनी ताकत अजमाते रहे। चल रही मारपीट के बीच लोगो का हुजूम मौके पर एकत्रित हो गया। इसी बीच बाजार में तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुच गया और समझाइस देकर मामला शांत करवाया है।

वाहन टकराने से उपजा विवाद

बताया जा रहा है कि शिल्पी प्लाजा बाजार में विवाद कर रहे लोगो का वाहन एक दूसरे से टकरा गया। जिसके बाद दोनो पक्ष एक दूसरे पर वाहन में टक्कर मारने की बात करने लगें। बातचीत के बीच विवाद बढ़ गया। फिर क्या था दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े और जमकर हाथ-पांव अजमाते रहे।

तमाशबीन लोगो ने बनाया वीडियों

दो पक्षों के बीच चल रही मारपीट की घटना में जैसे ही लोगो की नजर पड़ी वे मौके पर पहुच कर तमाशबीन बने रहें। इतना ही नही मारपीट का उन्होने वीडियों जरूर बनाया। यह वीडियों अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

ज्ञात हो कि शहर का शिल्पी प्लाजा न सिर्फ शहर का ह्रदय स्थल है बल्कि मुख्य बाजार एवं वहा से कार्यालयों के लिए आवागमन होने के कारण लोगो की भीड़ रहती है। यही वजह है कि विवाद के दौरान लोगो का हुजूम एकत्रित हो गया।

Tags:    

Similar News