रीवा में परिवहन-पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 6 वाहन बिना परमिट जप्त
Rewa MP News: रीवा में परिवहन-पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
Rewa MP News: पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन (Navneet Bhasin) के निर्देश पर रीवा आरटीओ (Rewa RTO) मनीष त्रिपाठी डीएसपी ट्रैफिक मनोज शर्मा परिवहन चेकपोस्ट एवं उड़नदस्ता प्रभारी अजय मार्को सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी यातायात थाना प्रभारी दिलीप तिवारी की संयुक्त टीम ने वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया।
परिवहन सुरक्षा स्कवाड प्रभारी अजय मार्को के द्वारा सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी के साथ मिलकर सोहागी थाने के सामने संयुक्त चेकिंग के दौरान 41 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की इसके साथ ही परिवहन सुरक्षा एस्कॉर्ट के द्वारा रीवा सेमरिया जवा अतरैला मार्ग पर यात्री वाहनों एवं माल वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया।
जहां पर तिवारी ट्रैवल्स की बस जो कि बिना टैक्स के ही अंदर पाई गई उस पर ₹12400 का मोटरयान कर एवं सीएफ वसूल किया गया सेमरिया अतरैला एवं जवा मार्ग पर दो हाईवा बिना कागजात एवं जिन पर ₹100000 का मध्यप्रदेश का मोटरयान कर भी बकाया पाया गया उनको जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा भेजा गया।
इसके अलावा अतरैला थाने में 3 ऑटो बिना कागजात के चलते पाए गए जिन्हें अतरैला थाने में ही खड़ा कराया गयाअतरैला रोड पर चेकिंग के दौरान ₹16750 का राजस्व अर्जित किया गया। सोहागी हाईवे पर लगभग डेढ़ सौ वाहन चेक किए गए जिनमें 29 वाहन गति सीमा से अधिक स्पीड पर वाहन चलाते हुए पाए गए जिन पर चालानी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई अभी निरंतर जारी रहेगी।