मुमकिन है रीवा को स्वच्छता में नंबर एक बनाना, रात में झाडू से उड़ रही धूल की धुंध

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में तेजी से चल रहा सफाई अभियान।

Update: 2021-12-11 09:39 GMT

Rewa Collector Dr. Ilayaraja T.

रीवा (Rewa News) कलेक्टर के पद पर बैठने वाले बदलते रहते हैं लेकिन उनके द्वारा किया गया कार्य लंबे समय तक आम जनता के जेहन रचा-बसा रहता है। जिसका मूल्यांकन कर जनता सराहना और आलोचना करती है। लगता है वर्तमान कलेक्टर कुछ ऐसा ही करने की ठान चुके हैं जिससे रीवा की जनता उनके द्वारा किये गये कार्य को लंबे समय तक याद करती रहे। यही कारण है कि वह दिन रात रीवा जिले की प्रशासनिक व्यवस्था लेकर स्वास्थ्य, सफाई, मूलभूत सुविधाओं के लिये प्रयासरत रहते हैं। हर काम का लक्ष्य तय करके धीरे-धीरे कदम बढ़ाते जा रहे हैं। उनकी कार्य करने की दक्षता और लगन के आगे सबकुछ मुमकिन है।

ठंड रात में कर रहे शहर की मानीटरिंग

कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डा. इलैयाराजा टी एवं नगर निगम कमिश्नर द्वारा स्वच्छता में फिसड्डी चल रहे रीवा को नंबर एक पर लाने की कवायद में जुटे हैं। देखा जा रहा है कि कलेक्टर और ननि कमिश्नर द्वारा ठंडी रात में शहर की स्वच्छता का मुआयना कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें भी गंदगी मिलती है तत्काल सफाई के निर्देश दिये जा रहे हैं। साथ ही गंदगी फैलाने वाले दुकानों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी जगह-जगह रात में सफाई मिल देखे जा रहे हैं। इस सफाई अभियान की धुंध भोर तक देखी जा सकती है। जिस तरह से अधिकारियों का प्रयास चल रहा उससे माना जा सकता है कि रीवा शहर को स्वच्छता में देश की रैकिंग में नंबर बनाना मुमकिन है।

फिसड्डी से कुछ पायदान ऊपर आया स्वच्छता रैंक

देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग रीवा काफी फिसड्डी रहा है लेकिन अब अधिकारियों प्रयास रंग ला रहा है और रीवा कुछ पायदान ऊपर आ चुका है। अब जिस तरह से प्रशासक का प्रयास जारी है उससे लगता है कि रीवा स्वच्छता में अव्वल दर्जा प्राप्त करने की ओर बढ़ चल रहा है।

रंग लाएगा ननि प्रशासक का प्रयास

लगन एवं ईमानदारी से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है, यह सभी जानते हैं लेकिन करता कोई-कोई है। लेकिन जो करता है उसको उसका प्रतिफल जरूर मिलता है,मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। ऐसी ही लगन और मेहनत कार्य करने में जुटे रीवा कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम डा. इलैयाराजा टी, उनका उद्देश्य रीवा को अव्वल दर्जा दिलाएगा।

Tags:    

Similar News