IPS Officer अमित सांघी रीवा के नए SP, आबिद खान मुख्यालय अटैच हुए

रीवा. 2009 बैच के IPS Officer अमित सांघी (Amit Sanghi) को रीवा का SP (Superintendent of Police, Rewa) बनाया गया है. आबिद को मुख्यालय भोपाल अ

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

रीवा. सोमवार देर शाम हुए 35 IPS Officer के तबादले कर दिए गए हैं. इसमें रीवा के पुलिस कप्तान आबिद खान भी शामिल हैं, आबिद को मुख्यालय भोपाल अटैच किया गया है. जबकि सागर जिले की कमान सम्हाल रहें 2009 बैच के IPS Officer अमित सांघी (Amit Sanghi) को रीवा का SP (Superintendent of Police, Rewa) बनाया गया है.

आबिद खान को रीवा की कमान कांग्रेस शासनकाल के दौरान सौंपी गई थी. रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा प्रायः उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस का एजेंट बताते रहें हैं. हांलाकि पुलिस अधीक्षक के रूप में उनका कार्यकाल रीवा में उल्लेखनीय रहा है. उनके कार्यकाल के दौरान उन पर किसी पार्टी के पक्षपात या जातिगत रूप से कार्य करने के आरोप जनता द्वारा नहीं लगाए गए हैं. 

MP में 39 IPS अधिकारियों के तबादले हुए, रीवा समेत कई जिलों के SP बदले गए, देखें लिस्ट…

कोरोना काल में भी उन्होंने अपने दायित्वों का बाखूबी निर्वहन किया था. जिले की क़ानून व्यवस्था में काफी सुधार था, लॉ एंड आर्डर की स्थिति उन्होंने मैंटेन करके रखी थी. 

बता दें गत दो माह में पूरे जिले का प्रशासनिक महकमा बदल दिया गया. सबसे पहले नगर निगम आयुक्त रहें सभाजीत यादव का स्थांतरण कर उन्हें निलंबित कर दिया गया. इसके बाद रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे, कमिश्नर डॉ अशोक भार्गव, जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा जैसे प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. 

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का बड़ा फैंसला, कॉलेज के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

जिले में पूरी नई प्रशासनिक टीम

रीवा में अब पूरी प्रशासनिक टीम नई है. जिनमें संभागायुक्त राजेश कुमार जैन, कलेक्टर इलैया राजा टी, ननि आयुक्त मृणाल मीणा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े और एसपी (SP) अमित सांघी जैसे अधिकारी शामिल हैं. इन सभी के लिए रीवा नया है और जिम्मेदारियां अधिक हैं. उम्मीद है ये नई प्रशासनिक टीम जिले के लिए बेहतर काम करेगी. 

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News