अंतर जिला अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता: सिंगरौली को 65 रनों से हराकर कर सतना फाइनल में, सीधी के साथ होगी खिताबी जंग

अंतर जिला अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता: सिंगरौली बनाम सतना मैच में 9 विकेट लेकर सास्वत सिंह बने मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी। दूसरी पारी में शिवेंद्र नामदेव ने लिये 6 विकेट।;

Update: 2023-12-17 03:30 GMT

अंतर जिला अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता, सिंगरौली बनाम सतना: मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में खेली जा रही स्व. अजय शर्मा स्मृति अंतर जिला अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता में सतना की टीम फाइनल में पहुंच गई है। उसने एमपीसीए क्रिकेट मैदान इटौरा में खेले गए तीन दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले के अंतिम दिन सिंगरौली को 65 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला सीधी से होगा। सीधी की टीम रीवा को हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव समीर टण्डन ने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल मैच के तीसरे और अंतिम दिन दूसरे दिन के स्कोर 2 विकेट पर 53 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 62वें ओवर में 165 रन बनाकर आउट हो गई।

सतना ने पहली पारी में 236 रन बनाए थे, जबाव में सिगरौली पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई थी। 57 रन की बढ़त लेकर सतना ने दूसरी पारी में 203 रन बनाए और सिंगरौली को और 231 का लक्ष्य आदित्य तोमर ने 41 रन बनाए। उनके अलावा राकेश विश्वकर्मा ने 24 रन व सरफराज अहमद ने नाबाद 18 रन बनाये।

सतना के मध्यम तेज गेंदबाज शिवेंद्र नामदेव ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुये 6 विकेट लिए। स्पिन गेंदबाज साश्वत सिंह ने तीन विकेट लिए। सतना के सास्वत सिंह पूरे मैच में 9 विकेट लेते हुये बेहतरीन प्रदर्शन किया व उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

फाइनल 18 दिसंबर से

अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता का चार दिवसीय फाइनल मुकाबला सीधी एवं सतना की टीमों के बीच 18 दिसंबर से रीवा के एमपीसीए क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। सीधी ने रीवा व सतना ने सिंगरौली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। धीरेन्द्र शुक्ला एवं पवन तिवारी फाइनल मैच के अंपायर होंगे, स्कोरर विकास सिंह रहेंगे।

Tags:    

Similar News