रीवा / HOC फाउंडेशन की सराहनीय पहल, कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों को वितरित कर रहें भोजन एवं सूखे खाद्यान्न के पैकेट

रीवा. कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई संकट की इस घड़ी में कोई भी भूखा ना सोने पाए इस बात को लेकर HOC फाउंडेशन द्वारा शहर में गरीब जरूरतमंदों को पके एवं कच्चे भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने का एक बेहतर प्रयास जारी है. HOC फाउंडेशन द्वारा इसके पूर्व भी कई बार इस तरह की पहल की जा चुकी है.

Update: 2021-05-17 12:31 GMT

रीवा. कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई संकट की इस घड़ी में कोई भी भूखा ना सोने पाए इस बात को लेकर HOC फाउंडेशन द्वारा शहर में गरीब जरूरतमंदों को पके एवं कच्चे भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने का एक बेहतर प्रयास जारी है. HOC फाउंडेशन द्वारा इसके पूर्व भी कई बार इस तरह की पहल की जा चुकी है.

देश सहित रीवा में संचालित चाय साय बार के विशेष सहयोग से HOC फाउंडेशन की टीम द्वारा यह अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है. जिसके माध्यम से जहां गरीब जरूरतमंदों को पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, वही आवश्यकतानुसार सूखा खाद्यान्न व अन्य सामग्री भी वितरित की गई.

इसके अलावा पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी जो दिन रात इस संकट की घड़ी में सड़कों पर सेवा दे रहे हैं उनके लिए भी चाय पानी और स्वल्पाहार का इंतजाम HOC फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है.

फाउंडेशन के  लोगों  द्वारा शहर भर में लगातार सराहनीय व पुनीत कार्य किया जा रहा है. अगर किसी भी जरूरतमन्द को राशन की जरूरत हो तो वह इस फाउंडेशन से मदद ले सकते हैं, ये लोग जल्द से जल्द मदद करने का प्रयास करेंगे.

संपर्क 

Sudhakar Jaiswal - 9039706537

Mohit Chaurasiya - 9713820040

Abhijeet Chaturvedi - 9039468670

Mohit Dwivedi - 9589795947

Tags:    

Similar News