रीवा के TRS कॉलेज में मास्क और हेलमेट लगाने पर ही मिलेगी एंट्री, प्रबंधन हुआ सख्त

Rewa MP News: रीवा के टीआरएस कॉलेज में मास्क और हेलमेट हुआ अनिवार्य

Update: 2022-12-27 16:36 GMT

Rewa MP News: छात्रों की सुरक्षा को लेकर रीवा के ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिया है। इसके लिए कॉलेज के प्रवेश गेट पर ही जांच शुरू कर दी गई है। कॉलेज के अंदर वही स्टूडेंट एवं अन्य लोग एन्ट्री कर पाएंगे, जिनके मुंह में मास्क होगा और दो पहिया वाहन चालकों के सिर पर हेलमेंट लगी होगी।

सुरक्षा पर बड़ा कदम

ज्ञात हो कि दुनिया भर में कोविंड के केस सामने आ रहे है और ऐसे में जिला प्रशासन जंहा सुरक्षा को लेकर अलर्ट है वही संस्थानों में मास्क अनिवार्य किया गया है। इसको लेकर टीआरएस कॉलेज प्रशासन ने पहल भी शुरू कर दी है। जिसके तहत गेट के अंदर उन्हे जाने दिया जा रहा है जो कि मास्क लगाकर कॉलेज पहुच रहे तो वही ऐसे दो पहिया वाहन चालकों को अंदर जाने दिया जा रहा है जो कि हेलमेंट लगाकर पहुच रहे है।

हालाकि पहले दिन छात्रों में इस जांच को लेकर आक्रोश रहा, तो वही कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों ने सभी को मास्क एवं हेलमेंट की जानकारी देते हुए उसके उपयोग के बाद कॉलेज में प्रवेश की बात कही।

बोली प्राचार्य

टीआरएस कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर अर्पिता अवस्थी ने इस सबंध में जानकारी देते हुए कंहा कि सुरक्षा को लेकर यह कदम उठा जा रहा है। कॉलेज में कोविंड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए कुछ सख्तिया बरती गई है तो वही हेलमेंट की अनिवार्यता सुरक्षा को लेकर की गई है।

Tags:    

Similar News