REWA में विधायक ने OBC वर्ग के कर्मचारी को बोल दिया कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप

REWA में विधायक ने OBC वर्ग के कर्मचारी को बोल दिया कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप REWA:  देवतालाब विधायक गिरीश गौतम के बयान से रीवा में हड़कंप मच;

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

REWA में विधायक ने OBC वर्ग के कर्मचारी को बोल दिया कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप

REWA:  देवतालाब विधायक गिरीश गौतम के बयान से रीवा में हड़कंप मच गया. आपको बता दे कि OBC वर्ग के कर्मचारी बसंत पटेल को भाजपा नेताओं ने अपशब्दों का प्रयोग किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने देवतालाब विधायक समेत अपशब्दों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ नारेबाजी की और पद्रर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने आरोप लगाए कि विधायक पहले भी कर्मचारियों के साथ कर चुके हैं मारपीट।

CM SHIVRAJ का ऐलान, यहाँ पर हो फिर से LOCKDOWN, पढ़ ले जरूरी खबर….

पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा नेताओं के इस हरकत से पिछड़े समाज को ठेस पहुंचा है। ज्ञापन के दौरान ओबीसी संगठनों के दिनेश, डॉ पुष्पराज सिंह, ओबीसी पप्पू कनौजिया, रामकुशल यादव, दिनेश डायमंड, सुखेन्द्र जायसवाल, ओबीसी अरुण, ओबीस अशोक कुमार सहित दिलीप कुशवाहा, किरण पटेल, राजेश जायसवाल, संदीप सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

SATNA: 5 लाख के लिए 4 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पढ़िए पूरी खबर

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ओबीसी संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। कलेक्ट्रेट गेट पर ज्ञापन लेने की औपचारिकता नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने की।

CM SHIVRAJ ने बदले तेवर, 5 जिलों के रेत खदान टेंडर निरस्त, पढ़िए

REWA: KATNI से लौटने पर महिला हुई CORONA पॉजटिव पति समेत 3 बच्चों की…

[signoff]

Similar News