रीवा: निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार ने श्रमिक किशोरी से किया गलत काम, आरोपी फरार
Rewa MP News: निर्माणाधीन मकान में श्रमिक किशोरी के साथ दुष्कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है।;
Rewa MP News: निर्माणाधीन मकान में श्रमिक किशोरी के साथ दुष्कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ठेकेदार फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। यह मामला सिटी कोतवाली अंतर्गत पचमठा का बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि श्रमिक किशोरी अपनी भाभी के साथ छोटी दरगाह स्थित लेबर मण्डी में खड़ी थी। गुरूवार की सुबह आरोपी ठेकेदार मौके पर पहुंचा और किशोरी और उसकी भाभी को बाइक में बैठाकर पचमठा स्थित निर्माणाधीन मकान में ले गया। भाभी जहां बाहर काम कर रही थी वहीं किशोरी मकान के अंदर कार्य में लगी हुई थी।
इसी दरमियान आरोपी ठेकेदार ने किशोरी का मुंह दबा कर उसके साथ गलत काम किया। चीखते हुए बाहर निकली किशोरी द्वारा घटना के बारे में अपनी भाभी और अन्य श्रमिकां को बताया गया। थाने पहुंचे श्रमिकों द्वारा ठेकेदार के खिलाफ थाने में शिकायत कराई गई। पुलिस द्वारा किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
कभी कभार ही आती थी काम में
किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है। इसी कारण से मैं भी कभी कभार मजदूरी करने के लिए आ जाती हूं। गुरूवार को मैं श्रमिक मण्डी में खड़ी थी। कई ठेकेदार आए, लेकिन कुछ कम रूपए दे रहे थे तो कुछ की साइड दूर थी। जिसके कारण हम नहीं गए। इसी बीच जायसवाल नाम का ठेकेदार आया और हमें काम में ले गया। जहां आरोपी ने मेरे साथ गलत काम किया।
वर्जन
श्रमिक किशोरी के साथ दुष्कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली