REWA: ठंड में कोई गरीब ठिठुरता मिले तो यह नंबर डाॅयल करें, पहुंच जाएगी मदद
बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों को सर्दी से बचाने शुरू की सेवा।
Rewa Madhya Pradesh News: ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है और ऐसे गरीबों की संख्या कम नहीं है जिनके पास ठंड से बचने के लिये कपड़ों का अभाव है। ऐसे लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने। जिसका प्रयास है कि कोई गरीब ठंड से पीड़ित न होने पाये। सोसायटी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोई भी व्यक्ति कहीं ठंड से पीड़ित मिले तो सिर्फ मोबाइल नंबर डायल करें, तुरंत मदद पहुंच जाएगी।
बता दें कि खुले में सोने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाने के लिए शहर के बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों को सर्दी से बचाने का बीड़ा उठाया हुआ है। जिसके तहत गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटने का काम शुरू किया गया है। उनके द्वारा 20 दिसंबर की रात 11 से 2 तक 500 से अधिक ऐसे असहाय लोगों में रात के समय कंबल बांटे गए हैं जो खुले आसमान के नीचे चादर ओढ़ कर ठंड में सो रहे थे।
बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला ने बताया कि नवंबर से लेकर अब तक बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गरीबों में कंबल वितरित किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि सर्दी से बचने के लिए हम लोग जहां ऊनी कपड़े पहनते बंद कमरों में रहने के बावजूद रजाई कंबल ओढ़ाते हैं। इसके बाद भी सर्दी लगे तो हीटर चलाते हैं।
ठंड में खुले में बिना ऊनी वस्त्र, रजाई कंबल के सोना किसी बड़े कष्ट से कम नहीं होता। व्यक्ति को कंबल मिल जाए तो कहना ही क्या है। इस बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता।इसी सोच के चलते संगठन की ओर से कंबल बांटने का काम किया जा रहा है। इस पुनीत काम में स्मृति केसरवानी, अंजलि निषाद, दीपक गुप्ता, प्रिया पांडे, गौरव पांडे, सौरभ शुक्ला, शालिनी शुक्ला एवं अवनीश गौतम शामिल हैं। इस नंबर पर 7835956504 पर काॅल करें।