रीवा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने 4 को कुचला, बच्ची समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

रीवा. जिले में रविवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाईक को कुचल दिया. जिसमें बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन ल

Update: 2021-02-16 06:30 GMT

रीवा. जिले में रविवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाईक को कुचल दिया. जिसमें बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है.

मिली जानकारी के अनुसार एक दर्दनाक सड़क हादसा रीवा जिले के मनगवां थानांतर्गत बाईपास में रविवार दोपहर को हुआ है. एक ही परिवार के एक बच्ची समेत चार लोग एक बाईक क्र0-MP17 MF4333 में सवार थें. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक क्र0-HR73A1905 ने बाईक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि करीबन आधा किलोमीटर तक बाईक ट्रक में फंसकर घसीटती गई.

रीवा: DDA कार्यालय में ईओडब्ल्यू का दूसरा दिन, यूरिया खाद में हुई गड़बड़ी की जाँच जारी

इस हादसे में बाईक सवार दो पुरूष एवं एक बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस सड़क हादसा को देखने वालों की रूह तक काँप उठी थी. 

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया एवं घटना की जांच शुरू की. इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रक को आग के हवाले करने की कोशिश भी की थी.

इनकी हुई मौत

  1. जितेन्द्र साकेत पिता लक्ष्मण, उम्र-28, निवासी-पचपरहा, मनगवां
  2. रोहित साकेत, उम्र-26, निवासी खिरमा डिहिया
  3. रागिनी साकेत पुत्री रोहित, उम्र-7, निवासी-खिरमा डिहिया

घायल-अंतिमा साकेत पुत्री लक्ष्मण साकेत, उम्र- 20, पचपरहा

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
 FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

सोनी लिव पर आने वाली Web series की शूटिंग रीवा में होंगी: संजय शुक्ला कास्टिंग डायरेक्टर

सील होगी रीवा की कई शराब दुकाने, कारण कर सकते है आपको दंग…

रीवा: बाणसागर के 14 गेट अब भी खुले, बकिया और बीहर भी ओव्हर फ्लो

गरीब महेश को रीवा में ही नि:शुल्क मिली एंजियोप्लास्टी की सुविधा

रीवा: ग्राम पंचायत जनकहाई में सड़क ही हो गई चोरी, पढ़िए पूरी खबर

आंगनवाड़ी केन्द्रो मे मंगल दिवस पर शुरू हुआ अब कमीशन का खेल, सुपरवाईजरों के माध्यम से वसूली जाती है मोटी रकम

रीवा: दर्जन भर से अधिक समितियों में खाद नही, किसानों के ऊपर दोहरी मार

Similar News