रीवा में गुटका खाना पडे़गा मंहगा, जुर्माने के साथ ही होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिया निर्देश

Rewa MP News: शासकीय कार्यालयों की सुंदरता को अगर कोई ग्रहण लगाने का कार्य करता है तो वह है यहां के कर्मचारी।;

Update: 2022-11-05 10:26 GMT

रीवा- शासकीय कार्यालयों की सुंदरता को अगर कोई ग्रहण लगाने का कार्य करता है तो वह है यहां के कर्मचारी। कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारी पान की पीक और गुटका से यहां के कार्यालयों में एक अलग ही छाप छोड़ देते हैं। कुछ बड़े दफ्तरों को छोड़ दिया जाए तो जिले में शायद ही कोई कार्यालय बचा हो जिसकी दीवारें विशेषकर उनके कोने गुटके व पान की पीकों से लाल न हो चुकी हों।

होगी कड़ी कार्रवाई

इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर ने नशामुक्त भारत अभियान के जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समस्त जिला कार्यालय के अधिकारी अपने कर्मचारियों को गुटका, तम्बाकू का सेवन न करने दें। यदि वे गुटका खाते पाये जाते हैं तो कड़ाई से उनसे जुर्माना वसूल किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पुलिस विभाग एवं जिला अधिकारी मिलकर गुटका जलाओं अभियान चलाये।

उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब एवं महुआ लाहन बेंचने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रहा है। अब विभाग के अधिकारी यह भी देखें कि ऐसे व्यापारी अपना व्यापार समाप्त होने के बाद किन गतिविधियों में लिप्त हैं।

बदलनी होगी परंपरा

गुटखा तंबाकू देने की परंपरा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि रीवा जिले में परंपरा है कि किसी के घर जाने पर मेहमान को चाय देने के स्थान पर तम्बाकू एवं गुटका खाने के लिए दिया जाता है। इसे परिवर्तित करना होगा। मेहमानों को गुटके के स्थान पर एक गिलास पानी पिलाये।

उन्होंने कहा कि समस्त महाविद्यालयों, स्कूल परिसर के आसपास गुटका, तम्बाकू बेचने वाले गोमतियों को तुरंत हटाया जाय। महाविद्यालय का कोई भी छात्र गुटका खाते पाये जाने पर उससे जुर्माना वसूला जाय। उन्होंने कहा कि यहां के शहरी एवं ग्रामीण परिवेश में गुटका एवं तम्बाकू बहुत ज्यादा प्रचलन में है। इसे पूर्ण रूप से रोकने की आवश्यकता है।

जनजागरूकता जरूरी

जिला कलेक्टर मनेज पुष्प् ने कहा कि प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूता फैलाई जाय कि गुटका एवं तम्बाकू खाने पर मुह का कैंसर हो जाता है। मुह का कैंसर होने पर बहुत अधिक पीड़ा होती है और बीमार व्यक्ति रोते-रोते ही मरता है। अतः जितना हो सके गुटका से बचें। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, एडीशनल एसपी अनिल सोनकर, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक अनिल दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News