रीवा एयरपोर्ट को लेकर आई खुशखबरी: रनवे का काम पूरा, एयरपोर्ट की सीमा क्षेत्र में बड़े टावर और अधिक ऊंचाई के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा

विंध्यवासियों के लिए खुशखबरी है। निर्माणाधीन रीवा एयरपोर्ट के 1800 मीटर लंबे और 30 मीटर चौड़े रनवे का काम पूरा हो चुका है। संभावना है कि मार्च 2024 से उड़ान सेवा रीवा से शुरू हो जाएगी।;

Update: 2023-12-07 08:25 GMT

Rewa Airport

रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बुधवार को रीवा के चोरहटा स्थित रीवा एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा, एयरपोर्ट निर्माण की सभी बाधाएं दूर कर कार्य में तेजी लाएं और सभी कार्य समय सीमा में पूरा करें। इसके लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। एयरपोर्ट के सीमा क्षेत्र में बड़े टावर लगाने तथा अधिक ऊंचाई के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध रहता है। इस संबंध में तत्काल आदेश जारी किया जाए।

रीवा कलेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट के 1800 मीटर रनवे का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके शोल्डर का निर्माण कार्य जारी है। इसे एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। सड़क निर्माण, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य भी जनवरी माह तक पूरा किया जाना है। एयरपोर्ट की बाउन्ड्रीवॉल का निर्माण कराने का भी निर्देश दिया गया है।

एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। टर्मिनल भवन तथा सड़क निर्माण भी 15 फरवरी तक पूरा होगा। इस दौरान हुजूर एसडीएम डॉ. अनुराग तिवारी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जनसंपर्क मंत्री की पहल 

रीवा में एयरपोर्ट लाने की पहल राज्य के जनसम्पर्क मंत्री एवं रीवा विधायक ने शुरू की थी। सितंबर माह में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भूमिपूजन किया था। इस दौरान राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि एयरपोर्ट शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रीवा के आसपास चित्रकूट, मैहर जैसे धार्मिक स्थल बांधवगढ़, संजय टाइगर रिर्जव तथा रीवा के कई जल प्रपातों जैसे प्राकृतिक स्थल हैं इनमें पर्यटकों का आना बढ़ेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा उद्योग के क्षेत्र में भी हवाई सेवा उपलब्ध हो जाने से तेजी से विकास होगा।

मार्च 2024 से शुरू होंगी 72 सीटर विमानों की उड़ान

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट के लिये राज्य शासन द्वारा पर्याप्त जमीन अधिग्रहण कर भारतीय विमानन प्राधिकरण को समय पर उपलब्ध करवाने की प्रशंसा की। उन्होने जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल को आश्वासन दिया कि रीवा हवाई अड्डे से ATR 72 विमान की सेवायें मार्च 2024 से शुरू कर दी जायेंगी।

Similar News