त्योहारों के सीजन में विंध्य को सौगात, अब 1 अक्टूबर तक चलेगी रीवा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन

Rewa to Udhna (Surat) Weekly Express Train News: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चलाई जा रही पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल गाड़ियों के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।;

Update: 2022-07-27 10:52 GMT

Rewa to Udhna (Surat) Weekly Express Train News: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चलाई जा रही पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल गाड़ियों के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि गाडी संख्या 09045 उधना जंक्शन रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09045 Udhna Junction Rewa Weekly Special Train) दिनांक 30.09.2022 तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 09046 रीवा उधना जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09046 Rewa Udhna Junction Weekly Special Train) दिनांक 01.10.2022 तक बढ़ा दी गई है।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09013 उधना जंक्शन बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.09.2022 तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 09014 बनारस-उधना जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.09.2022 तक विस्तारित कर दी गई है।

इसके अलावा गाडी संख्या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.09.2022 तक गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी दिनांक 01.10.2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिये चलती रहेगी।

Tags:    

Similar News