रीवा: दोस्त बना रहे थे पैसे का दबाव, युवक ने नहर में छलांग लगा कर दी थी जान

मध्य प्रदेश के रीवा में दवाब में युवक ने कर ली थी आत्महत्या।

Update: 2022-02-22 12:02 GMT

Rewa MP News: दोस्तों द्वारा पैसे मांगने के दबाव से तंग आकर युवक ने अपनी जान दी थी। मामले में खुलासा करते हुए बिछिया पुलिस ने बताया कि युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 306 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।

क्या था मामला

पुलिस ने बताया कि कटरा निवासी युवक संदीप उर्फ अजय अग्रवाल पैसे के लेन-देन का कार्य करता था। युवक ने अपने दोस्तों से कुछ पैसे उधार ले रखे थे। युवक पैसे देने में सक्षम नहीं था। इसी कड़ी में आरोपी, युवक पर पैसे मांगने का दबाव डाल रहे थे। इसी दबाव में आकर युवक ने गत माह सिलपरा नहर में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी थी। सायबर सेल की मदद से पुलिस को युवक के मोबाइल की डिटेल से पता चला कि युवक काफी दबाव में था। इसी दबाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली थी।

साक्ष्य मिटाने का आरोप

पुलिस ने बताया कि घटना के कुछ दिन बाद आरोपी, युवक के घर गए। जहां से आरोपियों ने युवक के मोबाइल से अपनी चैट और साक्ष्य मिटा दिया था। लेकिन पुलिस को सायबर सेल की मदद से इस बारे में पता चल गया।

ये हैं आरोपी

पुलिस ने इस मामले में मृतक के आधा दर्जन युवकां को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने युवक पर पैसे का दबाव बनाने की बात स्वीलकार कर ली। आरोपियों में इरशाद अंसारी कटरा, ज्ञानदीप कटरा, अभिषेक सोनी कटरा, विशाल सोनी, अविनाश ताम्रकार, मनीष कुमार द्वारिका नगर शामिल है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि युवक ने सिलपरा नहर में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी थी। युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी, युवक पर पैसे मांगने का दबाव बना रहे थे।

Tags:    

Similar News