रीवा के तानसेन काम्पलेक्स में भड़की भीषण आग, मौके पर फ़ायर ब्रिगेड पहुंची
रीवा शहर के बीचों बीच भीषण आग लगने से हड़कम्प.;
रीवा। शहर के बीचों बीच स्थित सिरमौर चौराहे के तानसेन काम्पलेक्स में भीषण आग लग जाने से वंहा हड़कम्प मच गया हैं। जानकारी के तहत शनिवार की देर शाम आग लगने की घटना घटी है। वही आग को बुझाने का प्रयास प्रशासन की टीमें कर रही है। जिससे आग ज्यादा न फैल सकें।
मौके पर पहुची कई फायर गाड़िया
शहर के अमहिया थाना अंतर्गत तानसेन काम्पलेक्स में आग लगने की सूचना मिलते ही कई फायर गाड़िया मौके पर पहुची। वे पानी की बौछार करके आग को बुझाने में लगी हुई है। वही मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी पहुचें है।
शार्टसक्रिट से आग
अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत वंहा विद्युत के शार्ट सक्रिट से आग लगना बताया जा रहा है, हांलाकि आग की असली वजह पुलिस की जांच से सामने आ पाएगा। वही जिस तरह से आग लगी है उससे आसपास का क्षेत्र प्रभावित हो सकता है।
दुकानों के साथ कार्यालय भी
तानसेन काम्पलेक्स के जिस हिस्से में आग लगी है वहां एलआईसी कार्यालय के साथ ही कई ऐजेंसी सहित दुकानें आदि संचालित है। जिसके चलते प्रशासन आग को गंभीरता से ले रहा है, क्योकि आग बढ़ती है तो पूरा क्षेत्र प्रभावित होगा।