Rewa-Anand Vihar Train में भड़की आग, रास्ते में रोकी गई ट्रेन

Fire breaks out in Rewa Anand-Vihar train, train stopped on the way...रीवा। दिल्ली से चलकर रीवा पहुचने वाली आनंद विहार ट्रेन (Rewa-Anand Vihar Train) में रविवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब ट्रेन के एक बोगी में आग भड़क गई।;

Update: 2021-06-20 13:31 GMT

Fire breaks out in Rewa Anand-Vihar train, train stopped on the way

रीवा। दिल्ली से चलकर रीवा पहुचने वाली आनंद विहार ट्रेन (Rewa-Anand Vihar Train) में रविवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब ट्रेन के एक बोगी में आग भड़क गई। आग लगने की जानकारी लगते ही रेल्वे स्टाफ सक्रिय हो गया और समय रहते आग को बुझा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया है।

ब्रेक शू में लगी आग

खबरो के मुताबिक आनंद विहार ट्रेन जैसे यूपी के प्रयागराज जिला अंतर्गत खागा कोटाधान के पास पहुची तो उसके एस वन डिब्बे के ब्रेक शू में आग जलती हुई देखी गई। जिसके बाद ट्रेन को रोका गया और आग को बुझा गया।

एक घंटे तक रूकी रही ट्रेन

जानकारी के मुताबिक ट्रेन में आग लग जाने के कारण खागा कोटाधान मे आनंद विहार एक धंटे तक खड़ी रही। हरी झंडी मिलने के बाद ही ट्रेन आगे चल पाई।

यात्रियों में मच गई खलबली

ट्रेन में आग लगने की जानकारी यात्रियो को लगी तो उनमें खलबली मच गई, हांलाकि आग ज्यादा नही फैल पाई और समय रहते उसे बुझा लिया गया। जिसके बाद न सिर्फ रेल प्रबंधन बल्कि रेल यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।
 

Similar News