पिताजी विराट व्यक्तित्व थे हर किसी को अपना बना लेते थे: राजेंद्र शुक्ल

Update: 2023-12-05 13:56 GMT

रीवा (Rewa News): रीवा के प्रतिष्ठित संविदाकार भैया लाल शुक्ल के पुण्यतिथि के अवसर पर लक्ष्मण बाग संस्थान में राम दरबार द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं गौ पूजन एवं गौ भोज कर गरिमा के साथ पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक सहित नगर के प्रतिष्ठित जनों ने भैया लाल शुक्ल के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पिता भैया लाल शुक्ल के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि संविदा कर होते हुए भी हमेशा सामाजिक भूमिका में अग्रणी रहते थे.

इसी कारण हर क्षेत्र के लोगों में उनकी लोकप्रियता थी समाज के हर व्यक्ति से उनके रागआत्मक संबंध थे उन्होंने जीवन पर्यंत हम सभी को अपने आचरण से सीख देते रहते थे उनके सत्कर्म गौ माता की सेवा हमें ताकत देती रहती है पिताजी के कृतित्व बहुत प्रभावशाली थे जिनकी बदौलत हमें जान-जान की पीड़ा को दूर करने की प्रेरणा मिली और मैं समाज जीवन में सफल हो रहा हूं उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि दूसरे को हमेशा 51 देते थे और खुद 49 लेते थे लक्ष्मण बाग में उन्हीं की बदौलत गौशाला प्रारंभ हुई उन्हीं की सीख के बदौलत मैं जान-जान के कष्ट को दूर करने के लिए सतत काम कर रहा हूं.

रीवा विधानसभा की जनता ने हमें जो आशीर्वाद दिया है उसका मैं पुनः एक बार आभार व्यापित करता हूं और वादा करता हूं कि रीवाको देश का सबसे सुंदर और कम समय में विकसित होने वाला नगर बनाने में सफल होंगे इस अवसर पर अंजनी प्रसाद पांडे डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी केपी त्रिपाठी लक्ष्मण बाग संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम ताम्रकार दीनानाथ शास्त्री नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश प्रमोद व्यास उमाशंकर पटेल राजेंद्र ताम्रकार प्रेम प्रकाश पांडे महेंद्र तिवारीराजगोपाल चारी कमलेश सचदेवा दीनानाथ वर्मा योगेंद्र शुक्ला राजेंद्र मिश्रा बुद्ध सेन पटेल विवेक दुबे सतीश सिंह राजीव खंडेलवाल शिवम द्विवेदी सतीश सोनी चिंटूअश्वनी शर्म राम दरबार के सभी सदस्य एवं रीवा नगर के गणमन जनों ने भाग लिया

Tags:    

Similar News