रेलवे ने बढ़ाई रीवा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि, यात्रियों को होगा लाभ
रेलवे विभाग ने रीवा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिए हैं।;
Rewa Udaipur City Weekly Special Train: रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को विस्तार करते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली राम्रा उदयपुर सिटी रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
इस बढ़ी हुई अवधि की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:
गाड़ी संख्या 02181 प्रत्येक रविवार को रीवा से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 28 अगस्त 2022 से बढ़ाते हुए आगामी 25 दिसंबर 2022 तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 02182 प्रत्येक सोमवार को उदयपुर सिटी से रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 29 अगस्त 2022 से बढ़ाते हुए आगामी 26 दिसंबर 2022 तक के लिए विस्तारित की गई है।