रीवा जिले के चाकघाट व सिरमौर में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा पर की कार्रवाई

Rewa News: विधानसभा चुनाव को देखते हुये रीवा जिले का आबकारी विभाग अवैध मदिरा भंडारण, परिवहन व बिक्री को लेकर सख्त हो गया है। लगातार जिले में कार्रवाई की जा रही है।;

Update: 2023-10-14 07:39 GMT

विधानसभा चुनाव को देखते हुये रीवा जिले का आबकारी विभाग अवैध मदिरा भंडारण, परिवहन व बिक्री को लेकर सख्त हो गया है। लगातार जिले में कार्रवाई की जा रही है। संभावित ठिकानों पर दबिश के साथ ही हाइवे में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर सिरमौर एवं चाकघाट वृत्त में कार्रवाई किया है।

यहां टीम ने की कार्रवाई

बताया गया है कि कार्यवाही के दौरान आबकारी दल द्वारा ग्राम बुसौल में रामधनी प्रजापति के मकान से 3 लीटर कच्ची मदिरा, ग्राम सोरहवा में रेखा जायसवाल के मकान से 5 लीटर कच्ची मदिरा एवं 100 किलोग्राम लाहन, ग्राम अगडाल में प्रमोद पटेल के मकान से 17 पाव प्लेन मदिरा, ग्राम अमिलिया में विनोद प्रजापति के मकान से 18 पाव प्लेन मदिरा, ग्राम बहेरा में पिंटू साकेत के मकान से 20 पाव प्लेन मदिरा बरामद किया गया है। इसके साथ ही हाइवे में चेकिंग अभियान चला कर वाहनों की जांच की गई है। उक्त सभी लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, मुख्य आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक उमाकांत तिवारी, अमित सिंह, प्रदीप सिंह, आदित्य सिंह, पूनम अग्रवाल, नगर सैनिक मनोज दुबे सम्मिलित रहे।

25 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

वहीं एक अन्य कार्रवाई में शाहपुर पुलिस ने करीब 25 साल से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। जिसे कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कैलाश तिवारी पुत्र भैयालाल तिवारी निवासी गुढवा थाना गुढ वर्ष 1998 से फरार चल रहा था। न्यायालय से उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी था। ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। किंतु उसका सुराग नहीं लग पा रहा था। बीती रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News