तल घर में बना रखा था नशा तस्करी का अड्डा, पुलिस ने किया नेस्तनाबूंद : REWA NEWS

रीवा। जिले में नशे का कारोबार कितना बढ़ गया है यह कोई अनुमान शायद ही लगा पाये। तस्करों ने नशा कारोबार को सुरक्षित संचालित करने के लिये तल घर निर्माण करा लिये हैं। यह माना जा सकता है कि नशा कारोबारी आसमान और पाताल में सुरक्षित नशाखोरी के लिए जगह तलाश रहे हैं। ऐसे ही स्थान की जानकारी रीवा शहर के बिछिया थाना पुलिस को हुई थी। जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोरेक्स तस्कर के तल घर को नेस्तनाबंूद कर दिया है।

Update: 2021-03-21 17:49 GMT

रीवा। जिले में नशे का कारोबार कितना बढ़ गया है यह कोई अनुमान शायद ही लगा पाये। तस्करों ने नशा कारोबार को सुरक्षित संचालित करने के लिये तल घर निर्माण करा लिये हैं। यह माना जा सकता है कि नशा कारोबारी आसमान और पाताल में सुरक्षित नशाखोरी के लिए जगह तलाश रहे हैं। ऐसे ही स्थान की जानकारी रीवा शहर के बिछिया थाना पुलिस को हुई थी। जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोरेक्स तस्कर के तल घर को नेस्तनाबंूद कर दिया है।

मिली जानकारी अनुसार बिछिया थाना अंतर्गत एक तस्कर के विरुद्ध बीते अक्टूबर माह में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी जहां तस्कर द्वारा तलघर में कोरेक्स छिपा रखा था। पुलिस की कार्रवाई में 390 नग कोरेक्स जब्त की गई थी। मामले में आरोपी लकी खान के विरुद्ध अपराध धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध दंडनीय पाए जाने पर आरोपी लकी खान एवं उसकी मां को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से आरोपियों को केंद्रीय जेल भेज दिया गया, जो अभी भी केंद्रीय जेल रीवा में बंद हैं। 

बताया गया है कि आरोपी घर के अंदर बने कमरे का उपयोग कोरेक्स छिपाने के लिये करता था जिसे बिछिया पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए रविवार को नेस्तनाबूंद कर दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर, व्हीडी द्विवेदी, प्रदीप, हाफिज, तुलसीदास, दिलीप, अरविंद आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News