डॉ सिंहल की बहन और बेटी दोनों Corona Positive, 'Total Lockdown हो सकता है रीवा'
डॉ राजेश सिंहल के संपर्क में आएं दो लोगों की रिपोर्ट आज Corona Positive आई है. इसके साथ ही आज से रीवा Total Lockdown हो सकता है. सोमवार तक
रीवा. दिल्ली में पहले कोरोना पॉजिटिव एवं बाद में निगेटिव पाए गए रीवा के डॉ राजेश सिंहल के संपर्क में आएं दो लोगों की रिपोर्ट आज Corona Positive आई है. इसके साथ ही आज से रीवा Total Lockdown हो सकता है. सोमवार तक चिकित्सक के बेटा-बेटी समेत 34 लोगों की जांच कराई गई थी. जिसमें अभी कई लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
सीएमएचओ आरएस पाण्डेय के अनुसार डॉ. सिंहल के संपर्क में आए 34 लोगों की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें से आज मंगलवार को दो की रिपोर्ट आ गई है. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उनमें से एक डॉ की बहन हैं सरिता अग्रवाल हैं, जबकि दूसरी उनकी बेटी हैं जो तनीषा सिंहल है. फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल बिछिया में ISOLATION पर रखा गया है.
रीवा हो सकता है Total Lockdown
रीवा अभी तक ग्रीन जोन में था, यानी यहाँ एक भी कोरोना के मरीज नहीं थें. परन्तु आज दो मरीज मिल जाने से रीवा ऑरेंज जोन में चला जाएगा और रीवा को टोटल लॉकडाउन कर दिया जाएगा, सूत्र बताते हैं जल्द ही रीवा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बसंत कुर्रे रीवा को टोटल लॉकडाउन कर सकते हैं. इसके पहले रीवा को लॉकडाउन होने के बावजूद भी काफी छूट दी गई थी. जिसका नतीज़ा आज सामने है.
दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए रीवा कलेक्टर ने गठित की टीम, देखें सूची…
सूत्रों के डॉ सिंहल के संपर्क में 38 लोग आए थें, जिनमें दो उत्तरप्रदेश एवं एक सतना के निवासी हैं. जबकि बांकी 35 लोग रीवा के बताए जा रहें हैं. 35 में से 34 लोगों के सेंपल लिए जा चुके हैं, जबकि एक का सैंपल लेना अभी बांकी है.
मध्यप्रदेश: अगले 24 घंटे में बिगड़ सकता है मौसम, इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
उधर, डॉ सिंहल की पत्नी में एक वीडियो जारी कर एवं कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि उनके पति डॉ राजेश सिंहल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रशासन उनके परिवार, रिश्तेदारों एवं संबंधियों को बेवजह परेशान न करें. लेकिन इधर मंगलवार की सुबह डॉ सिंहल के संपर्क में आए दो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट ने इस मामले को पूरी तरह से उलझा दिया है.
जानकार बताते हैं की डॉ सिंहल की रिपोर्ट नेगेटिव आने की वजह उनका कोरोना का टाइम पीरियड (14 दिन) पूरा होना है. अंदेशा है की डॉ सिंहल जब पहली बार दिल्ली 13 अप्रैल को गए थें तभी से वे संक्रमित हो गए थें.
मोहल्ले में पुलिस का कड़ा पहरा, गूंजती रही एम्बुलेंस की आवाज
शहर के वार्ड-12 में डॉ सिघंल के मोहल्ले में सैकड़ो परिवार घरों में कैद हैं. कलेक्टर के द्वारा किए गए कंटेनमेंट एरिया में पुलिस सख्ती के कारण लोगों का घरो से निकलना मुश्किल रहा. पहले दिन सर्वे की गति धीमी रही. बस्ती के लोगों ने सर्वे की टीम बढ़ाए जाने की मांग की है. कई परिवारों को आश्वयक चीजों को लिए परेशान होना पड़ा. मोहल्ले में दिनभर एम्बुलेंस की आवाज गूंजती रही. सर्वे टीम सुबह समदडि़ा होटल में एकत्रित हुई. यहां से अलग-अलग दल कंटेनमेंट एरिया में भेजे गए. मोहल्ले में पूरे दिन अफरा-तफरी जैसा माहौल रहा.
- हमें Like करें Facebook पर : www.facebook.com/rewariyasat7662
- Join करें Telegram Group : https://t.me/newsrewa
- Google News में Follow करें : https://news.google.com/s/CBIw0qiMm0U?r=11&oc=1