सिर कटे हत्याकांड का खुलासा: हनीट्रेप कराकर युवती के सामने दोस्त का सिर धड़ से अलग किया, युवक और युवती को गिरफ्तार
मैहर जिले के अमरपाटन थाना इलाके के ककरा करही में मतदान से एक रात पहले 16 नवंबर को बगीचे में मिले सिर कटे शव के मामले का सोमवार को खुलासा कर पुलिस ने रीवा के युवक और युवती को गिरफ्तार किया है।
रीवा/सतना. रीवा जिले के युवक की हत्या में उसी का दोस्त और दोस्त की महिला रिश्तेदार शामिल थी। मोबाइल के लेनदेन में दोस्त द्वारा की गई मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपी ने सूरत में हत्या की साजिश रची थी। उसने वहीं से बका भी खरीदा था।
सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि अंधे हत्याकांड में छह घंटे के अंदर मृत युवक की शिनाख्त कर पुलिस ने 36 घंटे में आरोपी को सूरत से गिरफ्तार किया। लगातार दो दिन सर्चिंग के बाद घटनास्थल से 250 मीटर दूर मृत युवक का कटा सिर बरामद किया गया था। आरोपी युवक ने अपनी महिला रिश्तेदार से कॉल कराकर युवक को 15 नवम्बर को रीवा से करही के बगीचे में बुलाया था। उसी रात हत्या कर आरोपी सूरत भाग गया था। उसको पकड़ने के लिए अगले दिन पुलिस टीम सूरत रवाना हो गई थी। गुजरात पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़कर अमरपाटन लाया गया। हत्या कर एक हजार किमी दूर भागने के बावजूद आरोपी तीन दिन के अंदर पकड़ा गया।
शैलेंद्र तिवारी (23) पिता राम बहोर जेरका की हत्या के आरोप में उसके दोस्त कुल्लू रीवा निवासी कृष्णानंद उर्फ रजोल साकेत (23) व दूर की रिश्तेदार सुमन नाम की युवती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की रिश्तेदार युवती से शैलेंद्र की मोबाइल पर एक माह से बात चल रही थी। आरोपी को जब इसकी भनक लगी तो उसने युवती को जरिया बनाकर शैलेंद्र को ठिकाने लगाने की साजिश रची। शैलेंद्र को युवती ने कॉल कर ककरा करही बगीचे में बुलाया, जहां वह पहले भी रजोल के साथ आ चुका था।
युवती के सामने हत्या, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में काटा गला
कृष्णानंद उर्फ रजोल साकेत ने सुमन के सामने डंडा मारकर शैलेंद्र की हत्या कर दी थी। उस वक्त रात के 11 बज रहे थे। रजोल ने शैलेंद्र का मोबाइल व पर्स सुमन को देकर वहां से भेज दिया था। इसके बाद उसने मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में आधे घंटे में शैलेंद्र का गला काटकर सिर अलग कर दिया। शैलेंद्र के सिर को पन्नी में डालकर 250 मीटर दूर निर्माणाधीन नहर की मिट्टी में गाड़ दिया था। आरोपी शैलेंद्र ने बगीचे के दूसरी तरफ झाड़ में बका छिपा दिया था। सिर दफनाने के बाद वह बस पकड़कर कटनी गया और वहां से ट्रेन पकड़कर सूरत भाग गया था। इधर, सुमन ने शैलेंद्र का मोबाइल तोड़कर फेंका और पर्स जला दिया था। पुलिस ने टूटा मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेजा है।
नग्न कर पीटने के बाद बनाया था वीडियो
हत्या के बाद सिर काटकर ले जाने जैसे विरले मामले में पुलिस अधिकारी भी सकते में थे। पूछताछ के दौरान आरोपी रजोल ने बताया कि वह शैलेंद्र से बहुत ज्यादा रंजिश रखता था। मोबाइल के लेन-देन के विवाद में शैलेंद्र ने नग्न कर पीटा और वीडियो बना लिया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। सूरत में ही शैलेंद्र की हत्या की साजिश रची थी। आरोपी ने बताया कि मृत युवक की पहचान छिपाने के लिए उसने सिर काटा था।