रीवा में क्योटी प्रपात में बहे युवक की मिली लाश, दो दिन पूर्व सेल्फी लेते समय हुआ हादसा

MP Rewa News: बीते दिवस किनारे पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय युवक का फिसला था पैर।

Update: 2022-08-20 08:52 GMT

MP Rewa News: रीवा जिले के लालगांव पुलिस चौकी अंतर्गत क्योटी प्रपात (Keoti Waterfall) में दो दिन पूर्व सेल्फी लेते हुए नदी के तेज बहाव में बहे युवक की लाश मिल गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को निकाल कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां से युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

बताया गया है कि बैकुण्ठपुर थाना अंतर्गत पिपरी निवासी हिमांशु सिंह पुत्र दिलराज सिंह गत दिवस क्योटी प्रपात घूमने गया था। जहां युवक प्रपात के तेज बहाव के किनारे खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इसी दरमियान अचानक युवक का पैर फिसला, जिससे वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाया। युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। प्रपात घूमने गए लोगों ने जब युवक को बहते हुए देखा तो उन्होने घटना की सूचना गढ़ थाना और लालगांव चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से युवक की तलाश शुरू की।

दो दिन बाद मिला शव

बताया गया है कि बीते दो दिन से एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में लगी हुइ थी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसी कड़ी में देर शाम टीम को युवक का शव नदी में तैरता हुआ दिखाई दिया। टीम ने युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला।

पूर्व में भी हुए हादसे

बारिश के मौसम में जिले के प्रपातों का मनोरम दृश्य आम जन को अपनी तरफ हमेशा ही आकर्षित करता है। इन प्रपातों में पर्यटक आते भी हैं। यहां आने के बाद पर्यटक सेल्फी न ले, ऐसा कैसे हो सकता है। सेल्फी लेते हुए कई बार बरती गई लापरवाही, लोगों के लिए जानलेवा हो जाती है। इसी कड़ी में पूर्व में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें सेल्फी लेते हुए पर्यटकों का पैर फिसला, लेकिन इसके पहले की वह तेज धार में बह पाते उन्हें बचा लिया गया। हालांकि प्रबंधन द्वारा प्रपातों में जाली और रेलिंग लगाई गई है। इसके बावजूद पर्यटकों की लापरवाही सामने आती ही रहती है।

Tags:    

Similar News