रीवा : अधेड़ की बावली में मिली लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
रीवा / Rewa News : जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हटवा भूधर गांव में गुरूवार को पानी से भरी बावली में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश द;
रीवा : अधेड़ की बावली में मिली लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
रीवा / Rewa News : जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हटवा भूधर गांव में गुरूवार को पानी से भरी बावली में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश देखी गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी नईगढ़ी पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को बावली बाहर निकलवाया गया। बताया गया है कि अधेड़ को बीते दिवस गांव में देखा गया था। इसके बाद से वह गायब था। मिली जानकारी अनुसार मृतक परदेसी भुजवा निवासी ग्राम फूल मऊगंज का बताया गया है।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ग्राम फूल चैराहे पर मृतक का शव रखकर जाम लगाया तथा अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जाम लगाए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों को समझाइस देकर जाम खुलवाया। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।