रीवा में साइबर क्राइम: कस्टमर केयर ने डाउनलोड कराया ऐप और खाते से गायब हो गए हज़ारों रुपए

Cybercrime in Rewa: युवक के खाते से 5 हज़ार से ज़्यादा की रकम गायब हो गई अब वो दर-दर भटक रहा

Update: 2022-03-12 11:37 GMT

REWA: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में कंपनी के कस्टमर केयर के कहने पर एैनी डिस्क ऐप डाउनलोड करना युवक को मंहगा पड़ गया। बताया गया है कि ऐप डाउनलोड करने के बाद युवक के खाते से दो बार में तकरीबन 58 सौ रूपए की राशि पार हो गई। युवक द्वारा घटना की शिकाय सिविल लाइंस थाने में कर दी गई है। इसके अलावा युवक ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है। युवक के आवेदन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

कैसे पार हुए पैसे

सिविल लाइंस थाना अंतर्गत ढेकहा निवासी उमेश गुप्ता ने सिविल लाइंस थाने और सायबर सेल में शुक्रवार को ऑनलाइन ठगी किए जाने की शिकायत की है। आवेदक ने कहा कि गत दिवस मेरे पेटीएम एकाउंट में 700 रूपए आए। रूपए चेक करने के लिए मैने पेटीएम कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। कस्टमेयर केयर द्वारा मुझे एैनी डिस्क ऐप  डाउनलोड करने के लिए कहा गया। ऐप  डाउनलोड करने के बाद मेरे पेटीएम पेमेंट बैंक से 4300 रूपए पार हो गए। इसी प्रकार एयरटेल पेमेंट बैंक से भी मेरे खाते से 15 सौ रूपए पार हो गए। ऑनलाइन ठगी किए जाने की शिकायत मेरे द्वारा सायबर सेल, सिविल लाइंस में की गई। लेकिन अभी तक पुलिस न तो आरोपियों का ही पता लगा पाई है और न ही मुझे मेरे पैसे वापस ही मिले हैं।

नहीं मिल रहा रिस्पांस

युवक ने बताया कि मेरे खाते से से पैसे पार होने की सूचना मैने पेटीएम बैंक में फोन करके कस्टमर केयर को दी। लेकिन उनके द्वारा मुझे अब कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा। कंपनी द्वारा कहा जा रहा है कि अधिकारियों को शिकायत करो। युवक का कहना है कि जब मेरे पास पेटीएम बैंक के किसी अधिकारी का नंबर है ही नही है तो मैं किससे शिकायत करूं।  

Tags:    

Similar News