रीवा जिला अस्पताल में मिलेगी CT-Scan की सुविधा, ट्रायल शुरू, एक दिन में 200 मरीजों के जांच की क्षमता

जिला चिकित्सालय में मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, ट्रायल शुरू, एक दिन में 200 मरीजों के जांच की क्षमता, अत्याधुनिक मशीन लगाई जाएगी।

Update: 2022-02-26 04:33 GMT

रीवा (Rewa) के लोगो के लिए अच्छी खबर है। कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति जिला चिकित्सालय (Kushabhau Thackrey Memorial District Hospital Rewa) में अब मरीजों को सीटी स्कैन (CT Scan) के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बता दें कि लंबे समय से सीटी स्कैन (CT Scan) की सुविधा को लेकर मांग अब पूरी हो चुकी है और अस्पताल परिसर में इसे लगाया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक सीटी स्कैन की मशीन की कैपसिटी प्रतिदन 200 मरीजों की है जिसका लाभ यहां आने वाले पेसेंट को मिल सकेगा। यह मशीन पूरी तरह साउण्ड प्रूफ है और यह पूरे 24 घंटे एक्टिव मोड पर रह सकती है। जिसकी सेवाएं दिन-रात मरीजों को उपलब्ध रहेंगी। इसके तापमान को मैनटेन करने के लिए कक्ष में एसी लगाए गए हैं।

पॉवर ऑफ के समय भी मिलेगी सुविधा


जनसम्पर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान पॉवर ऑफ (Power Off) होने पर भी मशीन मशीन को पॉवर सप्लाई के लिए यूपीएस लगाया गया है, जो करीब तीन से चार घंटे बिजली सप्लाई से सीटी स्कैन कर सकेगा। यह मशीन लेटेस्ट वर्जन की है। जिसका लाभ अस्पताल में भर्ती मरीजों को चिकित्सकों की सलाह पर उपलब्ध कराई जाएगी। 

सीटी स्कैन मशीन का किया गया ट्रायल

सीटी स्कैन (CT Scan) का आपातकालीन स्थिति में ट्रायल किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। यह ट्रायल में मरीजों को सीटी स्कैन की रिपोर्ट अस्पताल में पदस्थ दंत चिकित्सक महज 30 मिनट में उपलब्ध होगी।

Tags:    

Similar News