रीवा TRS कॉलेज में करोड़ों का घोटाला: रामलला शुक्ला सहित 3 पूर्व प्राचार्य गए जेल

रीवा टीआरएस कॉलेज (Rewa TRS College) के 3 पूर्व प्राचार्य 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल।

Update: 2022-10-28 16:43 GMT

TRS College News: उत्कृष्ट टीआरएस कॉलेज (TRS College) में हुए करोड़ों रूपये के घोटाले के आरोप में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ला (Dr Ramlala Shukla), पूर्व प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र शर्मा एवं पूर्व प्राचार्य एसयू खान को रीवा न्यायालय के विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल रीवा भेज दिए गए है।

ईओडब्ल्यू ने पेश की पहली चार्ज सीट

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी प्रवीण चर्तुवेदी ने मीडिया को इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि टीआरएस कॉलेज में परिश्रमिक एवं मानदेय में करोड़ों रूपये के घोटाला मामला सामने आया था और इसकी जांच की गई, जिसमें अब तक 19 लोगो का नाम सामने आ चुका है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें जांच की पहली चार्ज सीट शुक्रवार को रीवा के विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की आदालत में पेश की गई। इस पर तीनों पूर्व प्राचार्यो को जेल भेजा गया है।

पूर्व प्राचार्यो पर इतने रूपये के घोटाले का आरोप

अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ला पर 1 करोड़ 39 लाख रूपये, पूर्व प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र शर्मा पर 40 लाख एवं पूर्व प्राचार्य एसयू खान पर 50 लाख रूपये का घोटाला किए जाने का मामला दर्ज है। इसके अलावा कॉलेज के अन्य प्रोफेसर सहित स्टाफ पर भी परिश्रमिक एवं मानदेय में घोटाला किए जाने का अपराध ईओडब्ल्यू ने दर्ज किए है।

Tags:    

Similar News