रीवा के विप्र सेवा संघ की सराहनीय पहल, 10 हजार बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा प्रारंभ

Rewa MP News: रीवा समेत पूरे देश भर में विगत 6 वर्षों से सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था विप्र सेवा संघ (Vipra Seva Sangh) अपने मुख्य उदेश्यों को पूरा कर रही है.;

Update: 2022-10-19 05:45 GMT

Rewa MP News: रीवा समेत पूरे देश भर में विगत 6 वर्षों से सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था विप्र सेवा संघ (Vipra Seva Sangh) अपने मुख्य उदेश्यों को पूरा कर रही है. इस बार विप्र सेवा संघ ने 10 हजार बच्चों को शिक्षित करने का लक्ष्य रखा है. जिसकी शुरुआत समान हाई स्कूल से किया गया जिसमें बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ल (Rajiv Shukla) को जानकारी मिली की स्कूल में शिक्षक की कमी है.

बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हों इस बात को लेकर विप्र सेवा संघ द्वारा योग्य, अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाये जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को कोचिंग के माध्यम से भी निःशुल्क पढ़ाया जायेगा. संघ द्वारा ये कार्य कई वर्षों से लगातार किया जा रहा बच्चों की फीस जमा की जा रही और पाठ्य पुस्तक सामग्री भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. शुक्ल ने बताया शिक्षा सामाजिक और मानव जीवन का आवश्यक भाग है. बच्चों के भविष्य और पेशेवर करियर को आकार देने में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह सतत रूप से चलते रहना चाहिए विप्र सेवा संघ की तरफ से आरती अग्निहोत्री और ज्योत्सना पाठक अपनी सेवाएं देंगी.

Tags:    

Similar News