रीवा के शीतदूत: हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच जरूरतमंदों को बांट रहे कंबल व शाल

बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी के शीतदूत लगातार शहर में घूम-घूम कर असहाय लोगो को ठंड से राहत पाने के लिए कंबल टोपा शाल प्रदत्त कर रहे हैं।;

Update: 2023-12-18 03:51 GMT

रीवा। बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी के शीतदूत लगातार शहर में घूम-घूम कर असहाय लोगो को ठंड से राहत पाने के लिए कंबल टोपा शाल प्रदत्त कर रहे हैं। इस दरियादिली की हर कोई प्रशंसा कर रहे हैं।

इस हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी के शीतदूत रोज रात के 11 बजे अपने प्रखंड के क्षेत्रों का भ्रमण करते हैं। भ्रमण के पीछे उनकी मंशा गरीबों एवं जरूतमंदों की सेवा करना है। बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की शीतदूत टीम की सभी आमजनों से अपील है कि कहीं भी कोई भी ऐसा जरूरतमंद दिखे तो बेनिसन हेल्पिंग सोसायटी की शीतदूत टीम से अवश्य संपर्क करें।

बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की टीम में अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला, पूजा तिवारी, अतुल द्विवेदी, अमन सिंह, अमर सिंह कुशवाहा, ऋषभ सेन, स्मृति केसरवानी, अंजली निषाद, गौरव पांडेय, स्वाति सिंह, प्रतिमा पांडेय, प्रिया पाण्डेय, सौरभ द्विवेदी, सौरभ शुक्ला, कोमल पांडेय, संध्या पांडेय, कीर्ति मिश्रा, अंकिता शुक्ला अन्य लोग शामिल हैं।

Tags:    

Similar News