छतरपुर, पन्ना और सतना होते हुए हड़कंप मचाने रीवा पहुंचा टिड्डी दल, पढ़िए
रीवा . कोरोना काम नहीं पड़ रहा था की एक और मुसीबत किसानो के सामने आ गयो मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर बसंत कुर्रे ने टिड्डी दल से फसलों के बचाव के लिए किसानों से सतर्क रहने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा है कि टिड्डी दल छतरपुर, पन्ना होते हुए सीमावर्ती जिले सतना तक आ गया है। रीवा जिले में भी टिड्डी दल के आने की आशंका थी और मिली जानकारी के अनुसार करोडो की तादाद में हवा के बहाव के साथ रीवा के गुढ़ गांव पहुंच गया है और पश्चिमी दिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है ।
जिले में मूंग, उड़द व मौसमी सब्जियों की फसल लगी हुई है ऐसे में किसान भाईयों को टिड्डी दल से सतर्क रहने की जरूरत है। वह अपने खेतों की लगातार निगरानी करें तथा टिड्डी दल के आने पर थाली, ढोल, डीजे खाली टीन के डिब्बे बजाकर खेतों में तेज ध्वनि करें। पटाखे फोडकऱ, ट्रेक्टर का साइलेंसर निकलकर आवाज करें। आदि उपायो से टिड्डी दल को उड़ाया जा सकता है।