केन्द्र सरकार गठन के दो वर्ष पूर्ण, गरीब मजदूरों के लिये सरकार ने बनाई योजनाः पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा 

रीवा / Rewa: केन्द्र की भाजपा सरकार जिन सिद्धांतो के साथ सत्तासीन हुई, उसी के तहत काम कर रही है। आज गरीब-मजदूरों के लिये सरकार ने ढ़ेर सारी योजनाएं लागू करके उनके जीवन यापन को अच्छा बनाने का काम कर रही हैं।

Update: 2021-05-30 20:59 GMT

रीवा / Rewa: केन्द्र की भाजपा सरकार जिन सिद्धांतो के साथ सत्तासीन हुई, उसी के तहत काम कर रही है।

आज गरीब-मजदूरों के लिये सरकार ने ढ़ेर सारी योजनाएं लागू करके उनके जीवन यापन को अच्छा बनाने का काम कर रही हैं।

यह बाते पूर्व मंत्री एंव रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के दूसरे कार्यकाल के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने एवं पत्रकारिता दिवस  के उपलक्ष्य में कहीं है।

मंत्री श्री शुक्ला बोदाबाग नीम चौराह स्थित वार्ड क्रमाक-9 भारतीय जनता पार्टी भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक संजय गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भाजपा सरकार की योजनाओ को बताया।

इस अवसर पर भाजपा के सम्भागीय मीडिया प्रभारी योगेन्द्र शुक्ला, वार्ड के भाजपा पार्षद एंव एमआईसी सदस्य रहे सतीष सिंह सहित स्थानिय जन उपस्थित रहें।

शासन-प्रशासन को जगाने कर रहे काम

पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि कोरोना के इस सक्रमण से निपटने में प्रत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके कलम शासन-प्रशासन को जगाने का काम कर रही है।

व्यापारी प्रकोष्ठ के संजय गुप्ता, योगेन्द्र शुक्ला एवं पार्षद सतीष सिह ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारिता के सभी भाइयों ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में बखूबी कार्य कर रहे है।

उनके इस कार्य को देखते हुए उनका उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

फल एवं खाद्यान्न किया वितरित

कार्यक्रम के दौरान असहाय और गरीब परिवार को जंहा खाद्यान्न के पैकेट वितरित किया गया। वही फल से सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर आनंद गुप्ता, राकेश गुप्ता, रामजी गुप्ता, सुनील गुप्ता एवं सुपर मार्केट के समस्त स्टाफ सहित भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष शिवम द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री राजाराम बुनकर, मंडल कोषाध्यक्ष सीपी सेन आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News