रीवा में चला नगर निगम का बुलडोजर, खाली कराया गया अतिक्रमण
रीवा के वेंकट मार्ग से विक्रम पुल के बीच चला ननि का बुलडोजर;
Rewa MP News: शहर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ नगर-निगम एवं पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उसी के तहत वेंकट मार्ग से विक्रम पुल के बीच जमें हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने मुहिम चलाकर धराशायी कर दिया है। ज्ञात हो कि यह शहर का पुराना मार्ग होने के कारण इसमें आवागमन बना रहता है, लेकिन सड़क तक फैले अतिक्रमण के चलते यातायात बाधित हो रहा था। वही सड़क लग रहे जाम एवं अतिक्रमण को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
जाम लगने का यह है कारण
बताया जा रहा है कि विक्रमपुल मार्ग में संचालित दुकानों के व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर कब्जा करके दुकाने लगाई जा रही थी, कई व्यापारियों ने पक्के निर्माण कार्य तक करवा लिए थें। वही दुकानों के सामने टैक्सी सहित यात्री वाहन खड़े हो रहे है। जिससे जाम हर पल लग रहा था। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही पक्का निर्माण का तोड़ कर गिराया गया है। जिससे वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह खाली हो और सड़क पर वाहन खड़े न हो सकें।
व्यापारियों ने किया विरोध
प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई का व्यापारी विरोध भी किए है। उनका कहना था कि सड़क मार्ग में बस स्टैण्ड बना हुआ है। जहां हर समय वाहन खड़े रहते और यात्री भर रहे है। जिससे जाम लग रहा है, लेकिन प्रशासन इस पर कार्रवाई करने की बजाए व्यपारियों को परेशान कर रहा है।