रीवा: आगामी 25 वर्ष को ध्यान में रख कर बनाया गया बजट, आम आदमी को होगा फायदा: सांसद जनार्दन मिश्रा
मध्य प्रदेश के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa MP Janardan Mishra) ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह आम आदमी को ध्यान में रख बनाया गया है।;
रीवा- केन्द्र सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह आम आदमी को ध्यान में रख बनाया गया है। बजट में आगामी 25 वर्ष का रोडमैप तैयार किया गया है। बजट में किसानों के हित की बात भी है तो उद्योगों की भी। यह बातें आयोजित पत्रकार वार्ता में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कही। आंगे उन्होने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
प्रयास किया जा रहा है कि किसान नई तकनीक का इस्तेमाल कर अपने व्यवसाय में दिनों दिन तरक्की करें। ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल अब किसान कर सकेंगे। बजट में इस बात को भी शामिल किया गया है। बजट में चार बातें तय की गई है जिसमें पीएम गति शक्ति, समावेशी विकास, उत्पादकता में वृद्धि एवं निवेश उदीयमान अवसर, ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु कार्य योजना और निवेशों का वित्त पोषण शामिल है।
सांसद ने कहा कि कृषि फसलों का आकलन करने, भूदस्तावेजों का डिजिटाइजेशन करने, कीटनाशकों का छिड़काव करने और पोषक तत्वों के लिए किसान ड्रोन्स के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। राज्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने कृषि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमां में संशोधन कर सकें। जिससे कि प्राकृतिक जीरोबजट और आर्गेनिक फार्मिंग, आधुनिक कृषि, मूल्य संवर्धन और प्रबंधन की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। फलों और सब्जियों की अच्छी किस्म अपनाने उत्पादन तथा फसल कटाई क यथोचित तकनीक का प्रयोग करने के लिए किसनों की सहायता हेतु राज्य सरकारां की भागीदारी से एक व्यापक पैकेज दिया जाएगा। जिससे खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जा सके। कृषि वानिकी को बढ़ावा दिया जाएगा।