रीवा: बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार से की लूट, 1.28 लाख रूपए लेकर हुए फरार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार से की लूट।
रीवा- सिटी कोतवाली अंतर्गत लखौरीबाग में बीते दिवस अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार से 1.28 लाख की लूट की है। फरियादी संजय सोंधिया द्वारा घटना की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि फरियादी संजय सांधिया चोरहटा स्थित बोरी फैक्ट्री में ठेकेदार का कार्य करता है। बीते दिवस वह बैंक से पैसा निकालने के बाद बाइक में सवार होकर मजदूरों को पैसा देने जा रहा था। लखौरीबाग के समीप पहुंचते ही अचानक पीछे से आए अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने ठेकेदार की बाइक को ठोकर मार दी। फलस्वरूप ठेकेदार अपनी बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह बाइक सहित नीचे गिर गया। मौके का फायदा उठाते हुए नकाबपोश बदमाश ठेकेदार के पास मौजूद पैसों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
घटना के बाद देर शाम मौके पर पहुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरूमीत सिंह मंगू ने कहा कि जिले में आपराधिक घटनाओं में काफी तेजी के साथ इजाफा हुआ है। अधिकतर घटनाएं लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग, चोरी की हो रही है। अधिकतर थानों की पुलिस केवल वसूली में लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक से मिलकर मैने जिले की कानून व्यवस्था को पटरी में लाने की बात कही है। अगर ऐसा नहीं होता तो जिले की जनता कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सड़क की सड़कों में उतरने में गुरेज नहीं करेगी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि ठेकेदार के साथ लूट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।