रीवा में बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, दिनदहाड़े घटना को दिए अंजाम

Rewa MP News: रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत मगुरहाई रोड़ में युवक को गोली मारकर किया घायल;

Update: 2022-10-27 10:54 GMT

Rewa MP News: पुराने विवाद को लेकर रीवा में बाइक सवारों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए है। घटना शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत मगुरहाई गांव के नहर के पास की बताई जा रही है। घायल को ईलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह तकरीबन 7 बजे प्रभात सिंह नामक युवक गांव के पास जा रहा था। वह नहर के पास जैसे ही पहुचा तो बाइक में सवार दो युवक वहां आ धमके और उस पर गोली चला दिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है।

सीने में मारी गोली

बाइक सवार युवको ने प्रभात सिंह के सीने में गोली मारी है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे अस्पताल के गहन चिकित्सा इ्रकाई में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि हमलाबरों का युवक से दो दिन पूर्व विवाद हुआ था। परिजनो का आरोप है कि जिन लोगो से विवाद हुआ था उन्होने मौका देखते ही गोली चलाई है।

क्षेत्र में खिच सनाका

युवक पर चलाई गई गोली से न सिर्फ क्षेत्र मे सनाका खिचा हुआ है बल्कि रीवा में लगातार गोली चलने की घटनाएं सामने आ रही है। जिससे माना जा रहा है कि अवैध कट्टा कारतूस की रीवा में जमकर युवक उपयोग कर रहे है, बहरहाल घटी घटना को लेकर पुलिस जांच कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News