रीवा में सड़क किनारे खड़ी ट्राली से टकराई बाइक, युवक की गई जान
Accident In Rewa: चिरहुला मंदिर के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्राली से टकरा गई।;
MP Rewa Accident News: बिछिया थाना अंतर्गत चिरहुला मंदिर के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्राली से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार युवक को संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि मनगवां थाना अंतर्गत सुजवार निवासी निशांत सिंह की चिरहुला बदवार में दुकान है। बीते दिवस युवक दुकान बंद कर हाल निवासी द्वारिका नगर स्थित अपने मकान जा रहा था। चिरहुला के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार में बाइक चला रहा युवक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुई बाइक ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना के कारण बाइक सवार युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की। चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे युवक की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने उसे सर्जरी आईसीयू वार्ड रेफर कर दिया। यहां भर्ती रहे युवक ने देर रात चिकित्सकीय उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इनका कहना है
बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।