रीवा के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए BIG UPDATE, जाने...

लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।;

Update: 2024-04-14 14:09 GMT

लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए विधानसभावार मतदान दलों का गठन कर दिया गया है। मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों का दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों में आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण में शामिल सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारी अपने मतदाता परिचय पत्र, निर्वाचन संबंधी आदेश की छायाप्रति, बैंक खाते के पासबुक की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, भरा हुआ फार्म 12/12 (ए) जो भी लागू हो तथा मतदाता सूची के सरल क्रमांक की जानकारी अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने निर्देश दिये हैं कि प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण स्थल से ईडीसी प्राप्त कर सकते हैं यदि वह अपने संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र से ईडीसी न प्राप्त कर पाये हों तो वह ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में 16 अप्रैल तक विधानसभावार बनाये गये कक्षों से अपने ईडीसी प्राप्त कर लें ताकि वह ईडीसी से मतदान कर सकें।

--------------------------------------

आगामी सप्ताह में स्वीप गतिविधि का कैलेण्डर जारी

रीवा: लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से रीवा एवं मऊगंज जिले में स्वीप गतिविधि कैलेण्डर जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आगामी सप्ताह में 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जायेगा।

निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार उक्त तिथियों में ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक महत्व के स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, समस्त न्यायालयों में मतदाता जागरूकता आधारित कार्यक्रमों के आयोजन, बाल पेंटिंग, बूथ सेल्फी, जिला स्वीप आईकॉन के साथ सेल्फी कार्यक्रमों का आयोजन तथा मतदाता जागरूकता आधारित लैन्टन नाइट का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विभिन्न धर्मगुरूओं के साथ बैठक, रन फार डेमोंक्रेसी रैली, अपने बीएलओ/बूथ को जाने तथा महिला मतदाता जागरूकता हेतु मतदान कलश कार्यक्रम का आयोजन स्वीप गतिविधि के तहत किया जायेगा। उक्त आयोजनों के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे गये हैं।

Tags:    

Similar News