रीवा में मामूली विवाद पर एसिड अटैक: युवक ने लोगों पर फेंकी तेजाब, 6 लोग झुलसे
रीवा में एसिड अटैक: एमपी के रीवा में एक युवक ने मामूली विवाद में बड़ा कांड कर दिया है।;
Rewa Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा में एक मामूली विवाद में बड़ा कांड हो गया। एक युवक की हरकत की वजह से 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश में जुट गई है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत तरहटी मोहल्ले के मलियान टोला एक सरफिरे व्यक्ति ने चार व्यक्तियों पर मामूली सी बात को लेकर तेजाब डाल दिया और फरार हो गया। वहां पर दो अन्य व्यक्ति भी थे, जिनके ऊपर भी तेजाब के छीटे पड़ गए और कुल मिलाकर 6 लोग झुलस गए।
आरोपी युवक का विवाद अपने पड़ोसियों के साथ हुआ था। घटना के बाद भगदड़ मच गई। लोगों ने डायल 100 को सूचित किया, जिससे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक, तरहटी मोहल्ले के मलियान टोला में किराए के मकान में रहने वाले कृष्ण सोनी का पड़ोस में रहने वाले अंशु सिंह बघेल सहित अन्य लोगों से मामूली बात पर विवाद हो गया गया था। विवाद के दौरान आस पास मौजूद लोगों ने पास जाकर विवाद को शांत कराने का प्रयास किया तभी आरोपी कृष्णा सोनी अपने घर के अन्दर गया और तेजाब से भरी बोतल निकाली और वहां मौजूद लोगों पर डाल दी।
घटना कारित करने के बाद आरोपी फरार हो गया। घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।