Rewa से चलने वाली 3 Train को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़िए
Rewa से चलने वाली 3 Train को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़िए रीवा : रीवा (Rewa) रेलवे स्टेशन से चलने वाली 3 नियमित Train दो साल बाद भी नहीं चल पाई. Covid 19 की शुरआत में बंद होने के बाद फिर इसे चालू किये जाने का इंतज़ार है. इन ट्रेनों के बाद होने के कारण आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ;
रीवा : रीवा (Rewa) रेलवे स्टेशन से चलने वाली 3 नियमित Train दो साल बाद भी नहीं चल पाई. Covid 19 की शुरआत में बंद होने के बाद फिर इसे चालू किये जाने का इंतज़ार है. इन ट्रेनों के बाद होने के कारण आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये है तीन ट्रेने
Covid 19 की शुरुआत से जो ट्रेन बंद है उनमे रीवा से चिरमिरी, रीवा से बिलासपुर और रीवा से भोपाल के लिए सप्ताह में शनिवार को जाने वाली ट्रेन शामिल है.