रीवा: रिश्तों से बड़ा रूपया, बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट

रीवा जिले के सेमरिया थाना के भवरा गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट;

Update: 2022-11-06 00:57 GMT

Rewa MP News: जमीन के पैसों के बटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई प्रवीण श्रीवास्तव पर कुदारी से हमला करके मौत की नींद सुला दिया और आरोपी फरार हो गया है। घटना रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत भवरा गांव की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज करके हमलाबर आरोपी की तालाश कर रही है।

कुदारी से किया हमला

घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमरिया थाना के भवरा गांव निवासी नवीन श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होने अपने छोटे भाई प्रवीण श्रीवास्तव के साथ विवाद करते हुए कुदारी से प्रवीण पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। ईलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई।

जमीन के पैसों को लेकर हुआ विवाद

पुलिस के मुताबिक नवीन और प्रवीण ने अपनी पुस्तैनी जमीन की बिक्री किए थें। जमीन के जो रूपये मिले उसका बटवारा दोनों लोग कर रहे थे। रूपयों को लेकर दोनों के लोगो के बीच विवाद शुरू हो गया। कहा सुनी से शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया और मारपीट करते हुए नवीन ने छोट भाई प्रवीण पर कुदारी से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई।

वर्जन

सेमरिया थाना के भवरा गांव में दो भाईयों की बीच विवाद हुआ था। मारपीट में एक भाई की मौत हो गई है। हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

अनिल सोनकर, एडिशनल एसपी रीवा। 

Tags:    

Similar News