दिवाली से पहले रीवा कलेक्टर ने पटाखों की दुकानों को लेकर दिए कड़े निर्देश

Rewa MP News: जिले में पटाखो के विक्रेताओं के लिए बड़ी खबर है।;

Update: 2022-10-08 03:59 GMT

Rewa MP News: जिले में पटाखो के विक्रेताओं के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि रीवा कलेक्टर (Rewa Collector) एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प (Manoj Pushp) ने दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी की अस्थाई दुकानों के लिए स्थल तय करने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर पुष्प ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम तथा सभी एसडीएम अपने-अपने कार्यक्षेत्र में दीपावली के अवसर पर लगाई जाने वाली अस्थाई आतिशबाजी दुकानों के लिए स्थल निर्धारित करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि स्थल में आतिशबाजी की दुकान लगाने के लिए पर्याप्त स्थान, वाहनों के लिए पॉर्किंग तथा सुरक्षा के समस्त मानकों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

रीवा नगर निगम (Rewa Nagar Nigam) क्षेत्र सहित जिले के सभी बड़े कस्बों, नगरों एवं ग्रामों में अस्थाई आतिशबाजी दुकानों के लिए स्थान तय करें। यह स्थान केवल लाइसेंसधारी व्यक्तियों को ही दुकान संचालित करने के लिए आवंटित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News