रीवा विधि महाविद्यालय में शुरू होगा बीएएलएलबी कोर्स, 60 सीटों में होगा एडमीशन

रीवा- शासकीय विधि महाविद्यालय में आगामी सत्र से पांच वर्षीय बीएएलएलबी कोर्स शुरू होगा।

Update: 2022-09-08 08:41 GMT

रीवा- शासकीय विधि महाविद्यालय में आगामी सत्र से पांच वर्षीय बीएएलएलबी कोर्स शुरू होगा। इस संबंध में बुधवार को आयोजित जनभागीदारी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है। कलेक्टर के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में जनभागीदारी समिति के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर मनोज पुष्प और पदेन सदस्य विधायक राजेन्द्र शुक्ला के अलावा विधि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. योगेन्द्र तिवारी, प्रो. भोला प्रसाद साहू, प्रो. रविन्द्र तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि वर्तमान समय में विधि महाविद्यालय में तीन वर्षीय एलएलबी और एलएलएम का कोर्स संचालित हो रहा है।

बीसीआई करेगी निरीक्षण

महाविद्यालय सूत्रों ने बताया कि जनभागीदारी समिति से जहां कोर्स खोलने के लिए जहां हरी झण्डी मिल गई है वहीं अब कोर्स के लिए कार काउंसिल ऑफ इण्डिया से भी अनुमति लेनी पडे़गी। इसके लिए आगामी दिनों में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा बीसीआई को निरीक्षण के लिए पत्र भेजा जाएगा। पत्र प्राप्त होने के बाद बीसीआई द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। गौरतलब है कि बीसीआई द्वारा निरीक्षण कर यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि महाविद्यालय बीएएलएलबी कोर्स खोलने के लिए निर्धारित मापदण्ड को पूरा कर पाता है या नहीं।

महाविद्यालय प्रबंधन आश्वस्त

महाविद्यालय प्रबंधन बीसीआई से मान्यता मिलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। प्रबंधन की माने तो हमारे यहां पर्याप्त संख्या में रेगुलर फेकल्टी है। इसके अलावा अगर मान्यता के लिए शिक्षकों की कमी आडे़ आती है तो हम अतिथि विद्वान रख कर इस कमी को पूरा कर लेंगे। साथ ही हमारे यहां पर्याप्त संख्या में क्लासरूम है। इस प्रकार हम निर्धारित सभी मापदण्डों को पूरा करते हैं। प्रबंधन की माने तो अगले साल से हमारे यहां बीएएलएलबी का कोर्स शुरू हो जाएगा।

वर्जन

विधि महाविद्यालय रीवा में आगामी सत्र से पांच वर्षीय बीएएलएलबी कोर्स शुरू हो जाएगा। कोर्स शुरू करने की अनुमति बीते दिवस संपन्न हुई जनभागीदारी समिति द्वारा दे दी गई है। कुछ और प्रक्रिया को पूरा करना है। जिसके बाद अगले साल से 60 सीटों में विद्यार्थियां को एडमीशन देकर बीएएलएलबी का कोर्स शुरू कर दिया जाएगा।

प्रो. योगेन्द्र तिवारी, प्राचार्य विधि महाविद्यालय रीवा

Tags:    

Similar News