रीवा में गौवंश की हत्या पर बजरंग सेना चितिंत, बछड़ा को काटे जाने का विरोध, पुलिस से कार्रवाई की मांग
गौहत्या के विरोध में रीवा के बजरंग सेना ने गढ़ टीआई को ज्ञापन पत्र सौपा है.
रीवा। गौहत्या के विरोध में हिन्दू संगठन बजरंग सेना ने एक ज्ञापन पत्र रीवा के गढ़ थाना प्रभारी राजकुमार गायकवाड़ को सौपा है। जिसमें उन्होने मांग की है कि थाना क्षेत्र के कटरा में बछड़ा की हत्या करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हे गिरफ्तार किया जाए।
यह था मामला
जिले के कटरा कस्बे में शुक्रवार की सुबह बछड़े की सिर कटी लाश मिलने से गांव में सन्नाका खिच गया था। गांव वालों की सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस बछड़े को काटा गया है वह गांव के ही बद्री साकेत का है। पुलिस ने बछड़े का मांस जब्त करके शिकायत के आधार पर बाबूलाल साकेत एवं दधिवल साकेत के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश कर रही है।।
ज्ञापन देने में शामिल रहे ये बजरंगी
पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदेश सह संगठन मंत्री आशीष कुमार तिवारी, जिला अध्यक्ष बजरंग सेना सुधीर तिवारी, गोरक्षा प्रभारी अशीष वर्मा, मनीष मिश्रा, पुस्पेंद्र पांडेय, धीरेंद्र द्वविदी, अश्तोष द्वाविदी, अनूप गुप्ता एव समस्त बजरंग सैनिक मौजूद रहे।