रीवा में युवती को जिंदा जलाने का प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रीवा। जिले लगातार बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगना मुश्किल हो रहा है बल्कि दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर पर महिला एवं युवतियों से छेड़खानी के मामले ज्यादा ही आ रहे हैं। जहां पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न किये जाने के कारण आत्मघाती कदम उठाने पर विवश होना पड़ता है। यही कारण कि आये दिन नदी-नालों में लाशें मिलती रहती हैं।

Update: 2021-07-05 23:34 GMT

रीवा। जिले लगातार बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगना मुश्किल हो रहा है बल्कि दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर पर महिला एवं युवतियों से छेड़खानी के मामले ज्यादा ही आ रहे हैं। जहां पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न किये जाने के कारण आत्मघाती कदम उठाने पर विवश होना पड़ता है। यही कारण कि आये दिन नदी-नालों में लाशें मिलती रहती हैं।

ऐसा एक मामला जिले के मनगवां थाना क्षेत्र का सामने आया है जहां युवक द्वारा युवती से छेड़खानी की गई और जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई। जहां युवती को गंभीर अवस्था में आरोपी युवक ने ही संजय गांधी स्मृति अस्पताल की वर्न यूनिट में दाखिल कराया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून की रात आनंद पटेल पिता नागेश्वर पटेल 21 निवासी देवरा ने युवती को बुलाया था। जहां मवेशियों वाले घर में ले गया और वहां मिट्टी के तेल से भरी चिमनी जल रही थी। आरोपी पहले युवती के साथ छेडख़ानी करने लगा।जब युवती ने विरोध किया तो गुस्से में आकर युवक ने चिमनी को उठाकर उसके ऊपर उड़ेल दिया। वारदात के बाद खुद युवक आग को बुझाने लगा। फिर युवती के परिजनों को बिना सूचना दिए रात में ही संजय गांधी स्मृति अस्पताल के वर्न यूनिट में भर्ती करा दिया।

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक स्वयं युवती के जलने के बाद अपने स्तर से रीवा के एसजीएमएच में गंभीर अवस्था में भर्ती करा दिया था। जब अस्तपाल चौकी पुलिस ने मामले को लेकर बयान लिए तो कहानी में नए खुलासे हुए। ऐसे में मामला दर्ज कर केस डायरी मनगवां थाने पहुंची जहां पुलिस ने 3 जून की रात परिजनों के बयान लिए। फिर आरोपी युवक के जले हाथों का इलाज कराते हुए 4 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Similar News