रीवा के अमहा गांव में मातम का माहौल, एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में गई जान

Rewa MP News: रीवा जिले के गढ़ थाना के अमहा गांव में इस समय मातम का माहौल बना हुआ है।

Update: 2022-12-03 09:58 GMT

Rewa MP News: रीवा जिले के गढ़ थाना के अमहा गांव में इस समय मातम का माहौल बना हुआ है। एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत की घटना ने परिवार को जहां झकझोर कर रख दिया है वहीं इस घटना से ग्रामीण भी काफी दुखी है।

गौरतलब है कि सड़क हादसे में एक दंपत्ति सहित एक 13 माह की मासूम बालिका और उसकी मां की भी मौत हो गई है। एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ घटित यह घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसन भी घटना के बारे में सुना वह स्तब्ध है। गौरतलब है कि यह सड़क हादसा मुजफ्फरनगर हाइवे का बताया गया है।

क्या है मामला

बताया गया है कि गढ़ थाना के अमहा गांव के निवासी दीपक अवस्थी नोएडा में इंजीनियर है। बीते माह 26 नवंबर को अपनी 13 माह की बेटी का मुंडन संस्कार कराने वह अपनी पत्नी, भाई और उसकी पत्नी के साथ का में सवार होकर हरिद्वार गए थे।

वापस लौटते हुए जैसे ही कार मुजफ्फरनगर हाइवे में पहुंची तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद कार में पलट गया। इस अप्रत्याशित हादसे के कारण में सवार तीन लोगों की मौत जहां मौके पर ही हो गई वहीं एक की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई।

इनकी हुई मौत

बताया गया है कि इस हादसे में 13 माह की मासूम काश्वी अवस्थी, उसकी मां रत्नप्रिया उर्फ नीतू, चाचा आशीष अवस्थी और चाची नुपूर अवस्थी की मौत हुई है। जबकि बच्ची के पिता दीपक का ईलाज किया जा रहा है। बच्ची की मां रत्नप्रिया की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है, जबकि अन्य तीन लोगां की मौत मौके पर ही हो गई थी।

Tags:    

Similar News