विधानसभा निर्वाचन 2023: सुरक्षा कर्मियों को 14 से 16 नवम्बर तक मिलेगा मतदान का अवसर, बनेंगे विधानसभावार सुविधा केन्द्र
रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक मतदान की सुविधा दी जा रही है।;
रीवा। विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों के साथ-साथ मतदान केन्द्र में सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे। इसमें केन्द्रीय पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल, जिला पुलिस, होमगार्ड तथा निर्वाचन कार्य के लिए घोषित विभिन्न विभागों के विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इन सभी को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जा रही है।
इस संबंध में रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक मतदान की सुविधा दी जा रही है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक रीवा तथा मऊगंज एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसरों को सुरक्षा कर्मियों को मतदान की सुविधा देने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
रीवा कलेक्टर ने कहा है कि विधानसभावार सुविधा केन्द्र बनाकर सुरक्षा कर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दें। सुविधा केन्द्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।