विधानसभा निर्वाचन 2023: रीवा में माइक्रो आब्जर्वर को 14 नवम्बर को दिया जाएगा प्रशिक्षण

रीवा जिले के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में केन्द्रीय शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात किए गए हैं।;

Update: 2023-11-09 16:37 GMT

रीवा जिले के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में केन्द्रीय शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात किए गए हैं। माइक्रो आब्जर्वर को 14 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा में निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के साथ-साथ विशेष तौर पर सभी माइक्रो आब्जर्वरों को ईव्हीएम मशीन के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

Similar News