रीवा में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला, 39 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
रीवा. आज एक और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया है. राहत भरी खबर यह है की इनमें;
रीवा. आज एक और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया है. राहत भरी खबर यह है की इनमें से 34 लोग पूरे स्वस्थ हो चुके हैं.
रतहरा में एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, बहन एवं चाचा भी संदिग्ध, 9 के सैंपल लिए गए
मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि गुरुवार को हुई है. आज मिली मरीज दिल्ली से रीवा के रतहरा लौटे कोरोना संक्रमित युवक की बहन है. 3 जून को दिल्ली से लौटे युवक का 6 जून को सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट 8 जून को पॉजिटिव मिली. इसके बाद युवक के संपर्क में आए उसके बहन और चाचा का सैंपल 8 जून को लिया गया, जिसमें आज बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें 8 जून को ही शहर के रतहरा को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया था.